अजब-गजबफीचर्डराष्ट्रीय

दिल्ली के इंडिया गेट के पास बने 200 से ज्यादा फ्लैट गिराए जाएंगे

नई दिल्ली : दिल्ली के इंडिया गेट के पास स्थित 204 फ्लैटों को गिराने का निर्देश जारी किया गया है। यह सभी फ्लैट नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएससीआई) की जमीन पर बने हुए हैं। इन फ्लैटों को तोड़कर अब यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाए जाएंगे।
अधिकारी ने बताया कि इस जमीन को अधिकारियों के लिए फ्लैट बनाने के लिए एनएससीआई को दिया गया था लेकिन बाहरी लोगों ने यहां पर कब्जा किया। मौजूदा समय में 55 फ्लैट एनएससीआई कर्मचारियों से संबंधित हैं, जबकि 150 फ्लैटों पर बाहरी लोगों ने कब्जा किया हुआ है। मोदी सरकार की ओर से 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई थी, जिसका लक्ष्य गरीबों को घर देना था। इस लक्ष्य को 2022 तक पूरा किया जाना है।प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि पुराना किला रोड पर 8.5 एकड़ की जमीन केंद्र की है और नए घरों के निर्माण के लिए इसका जल्द से जल्द रास्ता साफ़ होना जरूरी है।

Related Articles

Back to top button