अजब-गजबअपराधफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

दुमका कोषागार मामले में लालू को 14 साल की सजा, 60 लाख जुर्माना

नई दिल्ली (एजेंसी) : दुमका कोषागार से जुड़े चौथे मामले में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अलग-अलग धाराओं के तहत 7-7 साल की दो सजा सुनाई। उन्‍हें कुल 14 साल की सजा सुनाई गई है, इसके साथ ही उन पर 60 लाख का जुर्माना लगाया गया है, जुर्माना नहीं भरने की सूरत में उनकी सजा की अवधि एक साल और बढ़ जाएगी।
बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में अब तक की सबसे अधिक सजा सुनाई गई है। गौरतलब है कि दुमका कोषागार के चौथे मामले में लालू को 7 साल की सजा सुनाई गई। वहीं, लालू प्रसाद के यादव के वकील ने कहा कि वह ऊपरी अदालत में इस फैसले को चुनौती देंगे। रांची की सीबीआई अदालत ने लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा के साथ ही 30 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। वहीं लालू प्रसाद यादव अभी रिम्स अस्पताल में भर्ती है। जिसकी वजह से अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए उन्हें सजा सुनाई।

Related Articles

Back to top button