ज्ञान भंडार

नक्सलियों ने किडनैप किए स्टूडेंट्स को देर रात सही सलामत छोड़ा

rss_1451862177पुणे. नक्सलियों ने अपहृत तीनों छात्रों को शनिवार देर रात को सही-सलामत छोड़ दिया। तीनों छात्र बस्तर स्थित चिंतलनार पुलिस थाने में हैं। ये छात्र भारत जोड़ो अभियान के तहत महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मंे शांति का संदेश देने के लिए 20 दिसंबर 2015 को पुणे से साइकिल यात्रा पर निकले थे।
 
इसी दौरान नक्सलियों ने बीजापुर जिले के भातपुर गांव से तीनों का अपहरण कर लिया था।
इनमें पुणे निवासी विकास वालके और सातारा निवासी आदर्श पाटील व श्रीकृष्ण शेवाले का समावेश है। पुलिस ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया था।
बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक ने स्पष्ट किया था कि जब तक तीनों छात्र सही सलामत नहीं लौटते तब तक बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान बंद रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button