राष्ट्रीय

नया सचिवालय परिसर के तीसरी मंजिल पर लगी इस भीषण आग

11_05_2015-firetransport11_sदस्तक टाइम्स एजेन्सी/ पटना. बिहार बिहार सरकार के सचिवालय में मंगलवार को आग लग गई. नया सचिवालय परिसर के तीसरी मंजिल पर लगी इस आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग पर काबू पाने के लिए चार दमकलों को घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा.

सचिवालय में लगी इस भीषण आग ने स्वास्थय विभाग के दफ्तर को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी की इस घटना के बाद सचिवालय परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. विभाग से सचिव आर. के महाजन ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

आगलगी की इस घटना में विभाग में रखी एएनएम और जीएनएम की बहाली से जुड़ी फाइलें जल गई हैं, हालांकि इस आग ने दफ्तर के एक बड़े हिस्से को प्रभावित नहीं किया है जिससे दवा घोटाले की जांच से जुड़ी फाइलें सुरक्षित हैं.

आग लगने के बाद दफ्तर से निकल कर लोग इधर उधर भागने लगे. मंगलवार का दिन होने के कारण दफ्तर समेत सचिवालय में काफी भीड़भाड़ का माहौल था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है.

Related Articles

Back to top button