अन्तर्राष्ट्रीय

पड़ोसी ने लड़की को कहा, मैं आपको नहाते देखता हूं

Frosted-glass-Silhouette2-1442565455ससेक्‍स की सेवन युनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा बेपरवाह होकर रोजाना फ्रॉस्‍टेड ग्‍लास लगे अपने बाथरूम में नग्‍न होकर नहाती थी।

वह खुश थी पर वह सन्न रह गई जब उसे पता चला कि कोई उसे हमेशा से नग्न नहाते देखता है।  मजेदार बात तो ये है कि देखने वाले ने ही उसे बताया कि वह उसे नहाते रोज देखता है।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, एक लड़की अंडर ग्रेजुएशन की छात्रा है। वह सुबह और शाम अपने काम से बाहर जाने से पहले रोज नहाती है। उसके बाथरुम में फ्रॉस्‍टेड ग्‍लास लगे थे। वह जब भी नहाती तो सोचती कि उसे कोई नहीं देख रहा क्योंकि वह अपने बाथरुम को चारों तरफ से बंद कर लेती थी।

उसे नहीं पता था की जिन्‍हें वो फ्रॉस्‍टेड ग्‍लास समझ रही है वो दरअसल ट्रांसपेरेंट हैं और उसके पड़ोसी रोज उसे इस तरह नहाते देखते थे।

वह एक दिन कॉलेज जाने के लिए तैयार हो रही होती है तभी उसका पड़ोसी वहां आता है और एक पत्र देता है।

जब उसने वह पत्र पढ़ा तो वह अपना चेहरा अपने दोनो हाथों से ढ़क कर वहीं बैठ जाती है। उसके सोचने समझने की झमता खो जाती है। वह पत्र को फिर पढती है और उसमें लिखा होता है——

हैलो और व्‍हीपिंघम रोड़ पर आपका स्‍वागत है। हम कुछ दिनों से सोच रहे थे कि हम आपको कुछ ऐसा बताएं जिससे आप अंजान है और वह आपके लिए जानना बेहद जरुरी है।

हर शाम हमें कुछ ऐसा दिखता है जो हमारे लिए काफी नजर आने जैसा है। आपके बाथरूम में सामने की तरफ लगा फ्रॉस्‍टेड ग्‍लास आपको पूरी प्रायवेसी नहीं देता खासतौर पर शाम के वक्‍त जब लाइट चालू होती है सबकुछ साफ नजर आता है। हम राय देंगे की आप अपने मकान मालिक से इसे बदलने के लिए कहें।

Related Articles

Back to top button