फीचर्डराष्ट्रीय

पत्थरबाज को जीप पर बांधकर घुमाने वाले मेजर गोगोई होटल से महिला के साथ गिरफ्तार

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज को अपनी जीप पर बांधकर सुर्खियां बटोरने वाले मेजर लीतुल गोगोई और एक महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ग्रीष्मकालीन राजधानी के एक होटल में मेजर के कमरे में जा रहे महिला और उसके साथ आए युवक को होटलकर्मियों ने रोका तो मारपीट की नौबत आ पहुंची थी। आइजी पुलिस डॉ. एसपी पाणि ने एसपी रैंक के एक अधिकारी को जांच सौंप दी है। पुलिस ने सैन्य अधिकारी के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने दावा किया है कि सैन्य अधिकारी कोई और नहीं, बल्कि सेना की 53 आरआर से संबंधित मेजर लीतुल गोगोई हैं। उन्होंने 9 अप्रैल 2017 में श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान बीरवाह में पत्थरबाजों को काबू करने के लिए एक पत्थरबाज को ही मानव ढाल बनाकर अपनी जिप्सी के आगे बांध दिया था। जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के डलगेट खनयार इलाके में स्थित होटल ग्रैंड ममता में असम निवासी मेजर लीतुल गोगोई के नाम पर एक कमरा ऑनलाइन बुक किया गया था। पुलिस का कहना है कि सुबह 11 बजे होटल ममता से फोन पर सूचना मिली कि बीरवाह बडगाम से समीर अहमद एक स्थानीय युवती संग सैन्य अधिकारी से मिलने आया, लेकिन रिसेप्शन पर मौजूद होटलकर्मी ने उन्हें सैन्य अधिकारी के कमरे में जाने से मना कर दिया। इस पर विवाद पैदा हो गया। पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचा और समीर अहमद व युवती सहित सैन्य अधिकारी को हिरासत में ले लिया। पुलिस तीनों को थाने ले आई। पूछताछ और अन्य कानूनी कार्रवाई पूरा करने के बाद पुलिस ने सैन्य अधिकारी को उसकी यूनिट के हवाले कर दिया।
मेजर गोगोई सादे कपड़ों में थे। समीर के बारे में कहा जाता है कि वह पेशे से चालक है। कुछ लोगों का कहना है कि वह सेना में कार्यरत है। मामले को तूल पकड़ते देख आइजीपी डॉ. स्वयं प्रकाश पाणि ने एसपी श्रीनगर को जांच का जिम्मा सौंपा है।

Related Articles

Back to top button