National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिफीचर्ड

पश्चिम बंगाल में मतदान केन्द्र पर देशी बम से हमला, गोली मारकर तृणमूल कायकर्ता की हत्या, कई घायल


कोलकाता : पश्चिम बंगाल के 24 साउथ परगना में मतदान के दौरान भारी हिंसा की खबर है, फायरिंग में आरिफ गाजी नाम के एक तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 24 नॉर्थ परगना के अमदंगा साधनपुर में एक पोलिंग सेंटर पर देशी बम से हमला हुआ है, इसमें कई लोग घायल हुए हैं। बिलकंडा में टीएमसी कार्यकर्ताओं के कथित हमले में घायल युवक राजू विश्वास भाजपा का उम्मीदवार बताया जा रहा है, उसे चाकू लगने के बाद स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुर्शिदाबाद में एक पोलिंग बूथ पर टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है, इसके बाद यहां पोलिंग पेपर को नाले में फेंकने का मामला सामने आया है, फिलहाल यहां मतदान का काम अभी रूका हुआ है।
हिंसा और उपद्रव के बीच पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है। वोटिंग शाम 5 बजे तक मतदान किया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 621 जिला परिषदों, 6,157 पंचायत समितियों और 31,827 ग्राम पंचायतों में सुबह 7 बजे से वोड डाले जा रहे हैं। पंचायत चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान राज्य के कई जगहों में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर मारपीट और हिंसा के आरोप लगे हैं। कूचबिहार के बूथ संख्या 8/12 पर पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री रबिंद्र नाथ घोष ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया है, यह पूरी घटना कैमरे पर कैद हो गई है। भांगर इलाके में भी मतदान के दौरान हिंसा और उपद्रव की खबरें हैं, यहां मीडिया की एक गाड़ी पर हमला कर उसमें आग लगा दी गई है। साथ ही मीडियाकर्मी का कैमरा भी तोड़ दिया गया है। उपद्रवी यहां मीडिया को आने नहीं देना चाह रहे हैं। कूचबिहार में मतदान को लेकर दो गुटों के बीच झड़प और मारपीट हुई है, हिंसा में 20 लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए एमजेएन अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हम वोट डालने जा रहे हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लोगों ने हमें रोका और हमपर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। वहीँ पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है, इस वजह से यहां मतदान की रफ्तार धीमी है। बिलकंडा में टीएमसी कार्यकर्ताओं के कथित हमले में घायल युवक राजू विश्वास बीजेपी का उम्मीदवार बताया जा रहा है, उसे चाकू लगने के बाद स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Related Articles

Back to top button