National News - राष्ट्रीयफीचर्ड

पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों को वीजा देने से भारत ने किया इनकार

india-pak-1452566362नई दिल्ली। पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से आने वाले 75 तीर्थयात्रियों को वीजा देने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान उच्चायोग ने इस बारे में बयान जारी कर जानकारी दी है। 
 
मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी यात्री आगरा के पास शाहगंज स्थित सूफी संत हजरत हाफिज अब्दुल्ला शाह की दरगाह में होने वाले सालाना कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे, जो 18 जनवरी से 18 जनवरी तक चलने वाला है। 
 
वहीं इस बाबत विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रक्रियागत कारणो से वीजा देने से इनकार किया गया है। उन्होंने कहा पाकिस्तानी तीर्थयात्री जिस धार्मिक स्थल पर जाना चाहते थे, वहां की प्रबंधन समिति या स्थानीय प्रशासन के लिए आवश्यक है कि वह वीज आवेदनकर्ताओं की भारत में जिम्मेदारी उठाने को तैयार हो लेकिन दरगाह समिति इसके लिए तैयार नहीं थी, जिसकी वजह से पाकिस्तानी तीर्थ यात्रियों का वीजा रद्द किया गया है। 
 
आपको बता दें कि 1794 के तीर्थयात्री प्रोटोकॉल के तहत दोनों देशों के श्रद्धालुओं को तीर्थयात्रा के लिए वीजा दिया जाता रहा है। 

Related Articles

Back to top button