ज्ञान भंडार

पापा अमिताभ की होम प्रोडक्शन कंपनी देगी अभिषेक को लीड रोल

ABHI-10-02-2016-1455087622_storyimageदस्तक टाइम्स एजेन्सी/बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। कुछ साल से उन्हें मल्टीस्टारर फिल्में ही मिल रही हैं और हाल में सिंगल हीरो के तौर पर अभिषेक की फिल्में हिट साबित नहीं हुई है।

अभिषेक को मुख्यधारा में फिर लाने की कवायद उनके पिता अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल (Amitabh bachchan corporation limited) कर रही है। अभिषेक के लिए अब उनके होम प्रोडक्शन में फिल्म प्लान की जा रही है। हार्ड हीटिंग और मौजूदा मसलों पर केंद्रित कहानियां देखी जा रही हैं। क्योंकि रोमांटिक और इंटेंस फिल्मों में उन्हें फैंस ने स्वीकारा नहीं है।

जो फिल्म प्लान की जा रही है उसका बजट सीमित होगा। निर्माण लागत 15 करोड़ से ज्यादा में नहीं होगी और प्रिंट-प्रचार खर्च के 10 करोड़ रुपए को मिलाकर कुल बजट 25 करोड़ रुपए रखा जाएगा।

बताया गया है कि टीवी प्रसारण अधिकार बेचने का जिम्मा अमिताभ का होगा। उनकी लगभग सभी फिल्मों की डील सोनी टीवी के साथ होती है। चैनल से निजी संबंधों के चलते उन्हें कीमत भी बाजार से बेहतर मिलती है। माना जा रहा है 10 से 13 करोड़ रुपए के बीच टीवी प्रसारण अधिकार बिक सकेंगे।

अभिषेक इन दिनों ‘हाउसफुल’ और ‘हेरा फेरी’ सीरीज की आगामी फिल्मों में काम कर रहे हैं जो मल्टीस्टारर है।2015 में अभिषेक बच्चन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘ऑल इज वेल’ सुपर फ्लॉप रही थी। 

Related Articles

Back to top button