स्पोर्ट्स

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की सलाह, ‘श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में धोनी नहीं, किसी और को मिले मौका’

भारत ने भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली हो लेकिन इस सीरीज में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए धोनी आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. खासकर न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की हार के बाद से छोटे फॉर्मेट में धोनी की टीम में जगह पर सवाल उठ रहे हैं. इस मैच के बाद टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटरों वीवीएस लक्ष्मण और अजित अगरकर ने धोनी को युवाओं के लिए टी20 टीम से हटने की सलाह दी. अब इस कड़ी में एक और पूर्व क्रिकेटर का नाम जुड़ गया है जिसने एक कदम आगे जकर सलाह दी है कि धोनी को श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए न चुना जाए.पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की सलाह, 'श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में धोनी नहीं, किसी और को मिले मौका'पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की सलाह, 'श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में धोनी नहीं, किसी और को मिले मौका'

‘धोनी की जगह किसी और को मिले टी20 में मौका’

आईबीटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि धोनी को श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. आकाश ने कहा, ‘इस सीरीज (भारत vs न्यूजीलैंड) के खत्म होने के बाद, भारतीय टीम श्रीलंका के साथ खेलेगी. वे (श्रीलंका) टॉम टीम नहीं हैं और उनके खिलाफ मौके लिए जा सकते हैं, इसके बाद शायद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी सोचा जा सकता है, क्योंकि आपको टॉप टी20 टीम के खिलाफ कुछ टी20 मैच खेलना हैं.’

आकाश ने कहा, ‘श्रीलंका के भारत दौरे के लिए, किसी और को आजमाने के लिए सबसे सही समय है. क्योंकि पिछले पिछले छह महीनों के दौरान धोनी के रन काफी कम हुए हैं.’ भारत को श्रीलंका के साथ 16 नवंबर से 24 दिसंबर तक तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन अभी इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टी20 टीम में धोनी को मौका मिलता है नहीं.

Related Articles

Back to top button