राज्यराष्ट्रीय

पैरोल पर छूटे नाबालिग आरोपी ने 2 घंटे में दो को मौत के घाट उतारा

नई दिल्ली : अपराध की यह खबर न्यायपालिका, सरकार और पुलिस को सोचने को मजबूर कर रही है कि नाबालिग द्वारा किये गए अपराध पर उसके साथ बालिगों जैसा व्यवहार क्यों नहीं किया जाना चाहिए. ताज़ा मामला वेस्ट और सेंट्रल दिल्ली का सामने आया है जहाँ एक हफ्ते पहले ही जूवेनाइल जस्टिस होम से पैरोल पर छूटे नाबालिग आरोपी ने बदले की भावना से चार दोस्तों के साथ मिलकर दो घंटे में दो लोगों को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

पैरोल पर छूटे नाबालिग आरोपी ने 2 घंटे में दो को मौत के घाट उतारा

इस घटना के बारे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग आरोपी चोरी के मामले में अपराध सुधार गृह भेजा गया था. इसके खिलाफ सड़क पर अपराध के कई मामले दर्ज हैं. अपराध सुधार गृह से परोल पर छुटने के बाद नाबालिग ने अपने दो पुराने दुश्मन सुनील और राहुल से बदला लेने की योजना बनाई . इस काम में 22 वर्षीय मनोज नाम के एक साथी और तीन अन्य लोगों की मदद ली गई. शुक्रवार की रात चारों ने सुनील को एक पार्क में बुलाया और चाकूओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी.हत्या के बाद सुनील के गले से सोने की चेन भी निकाल ली. फिर नाबालिग ने अपने बाकी के साथियों के साथ दो घंटे के अंतराल में अपने दूसरे दुश्मन राहुल की हत्या कर दी और फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: 2012 में अनिल माधव दवे ने लिख दी थी अपनी अंतिम इच्छा, पढ़िए पूरा पत्र

बता दें कि पुलिस ने नाबालिग के एक साथी मनोज को उसके घर गिरफ्तार कर उसके पास से चेन भी बरामद कर ली है.पुलिस ने नाबालिग के तीन साथियों की भी पहचान कर ली है.अब पुलिस नाबालिग सहित बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है.लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आए है.

Related Articles

Back to top button