BREAKING NEWSBusiness News - व्यापार

बचा खाना चुराने पर एयर इंडिया के चार कर्मचारी निलंबित


नई दिल्ली : एयर इंडिया ने यात्रियों को परोसे जाने से बचा हुआ खाना और अन्य राशन की कथित चोरी के आरोप में अपने चार कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। अगस्त 2017 में एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने एक आंतरिक सर्कुलर जारी कर कहा था कि ग्राउंड स्टाफ और अधिकारी विमान के पहुंचने पर अक्सर बचा हुआ खाना और राशन अपने निजी इस्तेमाल के लिए ले जाते हैं। सर्कुलर में कहा गया है कि इस चोरी में लिप्त पाए गए अधिकारियों को निलंबन किया जाए। अधिकारी ने बताया कि अगस्त 2017 में जारी सर्कुलर के बाद से एयर इंडिया ने खानपान विभाग के दो कर्मचारियों और केबिन क्रू के दो सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की है। कैटरिंग डिपार्टमेंट के सहायक प्रबंधक और एक वरिष्ठ सहायक को दोषी पाए जाने पर क्रमश: 63 और तीन दिनों के लिए निलंबित किया गया है। पिछले मार्च में दिल्ली-सिडनी उड़ान के केबिन क्रू के दो सदस्यों को भी चेतावनी देकर घरेलू उड़ान में लगा दिया था।

Related Articles

Back to top button