नई दिल्ली : देश की राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं इतने कि वो जज से भी झपटमारी करने में नहीं हिचक रहे हैं. बीते एक हफ्ते के अंदर दिल्ली में तीन पत्रकारों से झपटमारी का मामला सामने आने के बाद लुटेरों ने अब एक महिला जज को अपना निशाना बनाया है.
जानकारी के मुताबिक साकेत कोर्ट की एक महिला एडिशनल जज की कार का बदमाशों ने तीन किलोमीटर तक पीछा किया और मौका देखकर उनसे लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. चौंकाने वाली बात ये रही कि पूरे तीन किलोमीटर के दौरान पुलिस कहीं नहीं दिखी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने सरिता विहार अंडरपास से लेकर मां आनंदमयी मार्ग के कालकाजी डिपो तक महिला जज की कार का पीछा किया था. मौका लगते ही महिला जज के साथ लूटपाट की. मामले की जांच कर रही पुलिस को शक है कि कुख्यात ठक-ठक गैंग ने इस वारदात को अंजाम दिया है.