ज्ञान भंडार

बन गई बात, अब सिर्फ 1700 रुपए में मिलेगा Iphone7

img_20161104125200

आईफोन 7 दो महीने पहले लॉन्च हो चुका है और अब ये भारत के बाजारों तक पहुंच चुकी है। इसकी कीमत 60000 रुपए के करीब बताई जा रही है।

इतना महंगा फोन खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं होता, लेकिन जो खबर आज हम आप के लिए लेकर आए हैं, उसे पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे कि अब हम आम इंसान आईफोन खरीद सकता है।
1700 रुपए में खरीदे Iphone 7
जी हां आप महज 1700 रुपए चुकाकर आईफोन 7 खरीद सकते हैं। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपको आइफोन महज़ 1700 रुपए की डाउन पेमेंट में मिल सकता है। इसकी बाकी की कीमत आपको किस्तों में चुकानी पड़ेगी। भारत में आइफोन की मार्केटिंग करने वाली कंपनी के सूत्रों के मुताबिक एप्पल ने अपने ग्राहकों के लिए भारत के बैंकों से अनुबंध की तैयारी की है। यानी आप भारत में एप्पल आईफोन 7 किस्तों में पैसे देकर खरीद सकते हैं। 
 क्रेडिट कार्ड भी विकल्प
जानकारी के मुताबिक अगर कंपनी का बैंकों के साथ अनुबंध सफल रहा तो आप महज 1700 रुपए की आसान किस्तों में ही आइफोन 7 हासिल कर सकते है। Iphone7 के बढ़ते क्रेज को देखते हुए बैकों ने क्रेडिट कार्ड पर बेहतरीन ऑफर शुरू किए हैं। यानी आप क्रेडिट कार्ड के जरिए आईफोन 7 खरीद सकते हैं।
 

Related Articles

Back to top button