मनोरंजन

बिग बी ने पूरी कर दी विद्या की ये इच्छा

Vidya-Balan-and-Amitabh-Bachchan-415x260स्तक टाइम्स/एजेंसी- कोलकाता| बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर, जया बच्चन और मौसमी चटर्जी के साथ एक सेल्फी चाहती थीं। उनकी यह इच्छा महानायक अमिताभ बच्चन ने पूरी कर दी। विद्या और इन सभी दिग्गज अभिनेत्रियों ने 21वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई।

विद्या ने फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान इन सभी अभिनेत्रियों को ‘बंगाल की शेरनियां’ कहा और उनके साथ एक सेल्फी लेने की हसरत भी जाहिर की।

बाद में उन्होंने ट्विटर पर अमिताभ की मौजूदगी वाली दो सेल्फी पोस्ट की, जिसमें बीते जमाने की ये मशहूर अदाकारा भी नजर आ रही हैं। विद्या ने इस सेल्फी के लिए अमिताभ को धन्यवाद दिया।

विद्या ने ट्विटर पर लिखा, “बंगाल की शेरनियों के साथ सेल्फी के लिए शुक्रिया माननीय बच्चन।”

 

 

Related Articles

Back to top button