ज्ञान भंडार

बिना पेट्रोल-डीजल के सिर्फ आपके यूज्ड़ कपड़ों से चलेगी कार

अब बिना किसी पेट्रोल-डीजल वाली कार जल्द ही देखने को मिलेगी। इस कार में सिर्फ आपको अपने यूज किए कपड़े की आवश्यकता होती है। अगर आपने हॉलीवुड की फि‍ल्मज Back to the Future देखी है तो आपको एक पागल साइंटि‍स्टो याद होगा जि‍नसे कचरे के ढ़ेर से टाइम ट्रैवलिंग कार बनाई थी। ठीक इसी तरह रीसाइकि‍ल रि‍एक्टर से प्रभावि‍त होकर एक शख्स ने ऐसी ही आईकॉनि‍क कार बना डाली है। 

बिना पेट्रोल-डीजल के सिर्फ आपके यूज्ड़ कपड़ों से चलेगी कार

जापान की जेप्लातन नाम की एक कंपनी न पेट्रोल, न डीजल और न पानी बल्किई‍ यूज्डस कपड़ों से कॉटन फाइबर नि‍कालकर उसे फ्यूल में बदलने का काम कर रही है। जी, आप बि‍ल्कुकल सही समझ रहे हैं। यह कंपनी यूज्ड  कपड़ों से कार चलाने पर काम कर रही है।

प्लालस्टिक, पेपर और मेट्ल्स  की रीसाइकलिंग काफी आम है लेकि‍न इन कपड़ों का अंत जमीन में ही होता है। जेप्लालन के को-फाउंडर और सीईओ मासाकी टाकोओ ने बताया कि‍ केवल 10 फीसदी कपड़े ही रीसाइक्ड़ होते हैं और कई सेकेंडहैंड सेल मे बेचे जाते है। लेकिन अब इन फालतु कपड़ो से तेल बना कर कार चलाई जायेगीं।  

Related Articles

Back to top button