उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीय

मोदी से खफा भाजपा के पूर्व मंत्री का इस्तीफा

narendraनरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने से खफा भाजपा के एक पूर्व मंत्री ने पार्टी की सदस्यता छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कर्नाटक की पिछली भाजपा सरकार में मंत्री रहे मुमताज अली खान ने पार्टी छोड़ दी है। मुमताज का कहना है कि वह भाजपा के फैसले से दुखी थे। उन्होंने विधायक पद व पार्टी की सदस्यता दोनों छोड़ दी हैं। गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी

. परमेश्वर की मौजदूगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता स्वीकार कर ली

मुमताज के मुताबिक, वह मोदी को पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकते। मोदी ने २००२ के गुजरात दंगों के लिए कभी माफी नहीं मांगी। राज्य में भाजपा शासनकाल के दौरान वह अल्पसंख्यक मामलों के अलावा हज और वक्फ जैसे मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके थे। मृदुभाषी मुमताज यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज में समाज शास्त्र के प्रोफेसर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा ने उन्हें मंत्री पद सौंपा था।

Related Articles

Back to top button