अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीय फौज से लडऩे के लिए पाक में दी गई आतंकियों को ट्रेनिंग : मुशर्रफ

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
musharraf17लाहौर : पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने कश्मीर में आतंकवाद को बढावा देने के लिए 1990 के दशक में लश्कर ए तैयबा जैसे संगठनों को समर्थन और प्रशिक्षण दिया। मुशर्रफ ने रविवार को ‘दुनिया न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘1990 के दशक में कश्मीर में आजादी का संघर्ष शुरू हुआ उस समय लश्कर ए तैयबा और 11 या 12 अन्य संगठन गठित हुए। हमने उनका समर्थन किया और उन्हें प्रशिक्षण दिया क्योंकि वे अपनी जिंदगी की कीमत पर कश्मीर में लड़ रहे थे।’’ पूर्व सेना प्रमुख लश्कर ए तैयबा के हाफिज सईद और जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ कार्रवाई से जुड़े एक सवाल पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सईद और लखवी जैसे लोगों का उस समय हीरो जैसा आेहदा था।

Related Articles

Back to top button