राज्यराष्ट्रीय

भारत के हाथ बड़ी कामयाबी, पाक आतंकी को जिंदा पकड़ा

cease fire_2श्रीनगर: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारसु में बीएसएफ के काफिले पर आज सुबह हुए आतंकवादी हमले में दो जवान शहीद हो गए तथा कम से कम नौ घायल हो गए जबकि एक आतंकवादी मारा गया। अपहरण किए गए लोगों को भी सुरक्षित छुड़ा लिया गया है। भारत के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी को जिंदा पकड़ा है। पकड़े गए आतंकी का नाम कासिम खान बताया जा रहा है। बीएसएफ श्रीनगर फ्रंटियर के प्रवक्ता ने यहां बताया कि आतंकवादियों ने उूधमपुर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर नारसू के पास बीएसएफ के एक वाहन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने सेना की वर्दी में BSF की बस में घुसने की कोशिश की थी। आतंकियों ने जिन चार लोगों का अपहरण किया है उनमें देस राज शर्मा, सुभाष शर्मा और राजकुमार शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। आज पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भी पाक की ओर से गोलीबारी की गई, इसमें एक महिला घायल हो गई।

Related Articles

Back to top button