International News - अन्तर्राष्ट्रीय

भारत में मानव तस्करी की हालत को लेकर कई चिंताएं है :अमरीका

2015_11image_15_56_217612076human-trafficking-ll वाशिंगटन:अमरीका ने भारत में मानव तस्करी के मुद्दे पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि देश इस समस्या को खत्म करने की दिशा में न्यूनतम मानक के साथ काम नहीं कर रहा लेकिन एेसा करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं। विदेश विभाग में, मानव तस्करी पर निगरानी और रोकथाम कार्यालय के प्रधान उप निदेशक कारी जॉनस्टोन ने सांसदों से कहा, ‘‘भारत में मानव तस्करी की हालत को लेकर हमारी कई चिंताएं है।निश्चित तौर पर हम भारत से आने वाली एेसी खौफनाक कहानियों को लेकर आपकी चिंताएं साझा करते हैं।’’ एक सांसद के सवाल के जवाब में जॉनस्टोन ने कहा, ‘‘भारत मानव तस्करी के खात्मे के लिए न्यूनतम मानक को पूरा नहीं करता लेकिन हमारे आकलन में इसके लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए जाने का पता चला है।’’ उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत सरकार ने देश भर में महिलाओं और बच्चों को आश्रय और पुनर्वास सेवाओं के लिए लगातार धन दिया।जॉनस्टोन ने कहा कि कई मानव तस्कर रोधी इकाइयां पीड़ितों को दूसरी एजेंसियों और आश्रय स्थलों को भेज देते हैं जो काम नहीं करते। गैर सरकारी संगठनों का आकलन है कि पीड़ितों के लिए सेवा भारत की मानव तस्करी समस्या के लिहाज से कमतर और अपर्याप्त है।अमरीकी अधिकारी ने कहा, ‘‘इसलिए हम भारत में मानव तस्करी की सिलसिलेवार घटनाओं को लेकर चिंतित हैं।’’ 

 

Related Articles

Back to top button