व्यापार

भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी एस7, गलैक्सी S7 Edge

105831-466842-samsung-s7दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: कोरियाई इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारत में गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन पेश किए। इनकी कीमत 48,900 रुपये से शुरू होती है। ये फोन इस महीने के आखिर तक बाजार में आ जाएंगे। सैमसंग इंडिया के मोबाइल कारोबार के निदेशक मनु शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘ गैलेक्सी एस7 और एस7 एज (56,900 रुपये) परिष्कृत डिजाइन, उन्नत इमेजिंग क्षमता, जबरदस्त साफ्टवेयर एवं बेजोड़ संपर्क का आदर्श उदाहरण है।’

 

भारतीय उपभोक्ताओं को फोन को जरूरत के मुताबिक उपयोग करने की सुविधा देने के लिए कंपनी ने फोन के भीतर ‘सैमसंग कॉनसियर्ज’ डाला है। गैलेक्स एस7 में 5.1 इंच का डिसप्ले और 3000 एमएएच की बैटरी लगी है, जबकि एस7 एज में 5.5 इंच का डिसप्ले और 3,600 एमएएच की बैटरी है। साथ ही इसमें 4जीबी का रैम लगा है।

Related Articles

Back to top button