National News - राष्ट्रीयफीचर्ड

भूमि अधिग्रहण बिल पर आज संसद में घमासान

parliament_Fनई दिल्ली : संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरु हो रहा है। सरकार आज लोकसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पेश करेगी। माना जा रहा है इस पर संसद में जोरदार हंगामा होने के आसार हैं। बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यसूची के अनुसार संसदीय मामलो के राज्यमंत्री राजीव प्रताप रुडी भूमि अर्जन पुनर्वास एवं पुनव्यस्थापन में में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार संशोधन अध्यादेश की एक प्रति सदन के पटल पर रखेंगे। बजट सत्र आठ मई को समाप्त होगा। राज्यसभा का एक नया सत्र 23 अप्रैल से शुरू होगा, जो 13 मई तक चलेगा। इससे पूर्व रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई थी कि यह परिणामों से परिपूर्ण होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी सरकार आने के बाद संसद की उत्पादकता 125 प्रतिशत पर पहुंच गई है। संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने भाजपा सांसदों को पूरे सत्र के दौरान संसद में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में लोकसभा और राज्यसभा में हमलावर की भूमिका निभाएगी। रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किसान रैली में कांग्रेस ने कड़े तेवरों के साथ इसके संकेत दिए हैं।

Related Articles

Back to top button