दिल्ली

मणिपुर के सीएम ने गर्भवती महिला के लिए छोड़ा वीवीआईपी लाउन्ज

देश में वीवीआईपी कल्चर की जहां हर तरफ आलोचना होती है और हर कोई वीआईपी कहलाना चाहता है, ऐसे में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। बीरेन सिंह ने गुवाहाटी एयरपोर्ट पर एक बीमार गर्भवती महिला के लिए अपना वीवीआईपी लाउन्ज छोड़ दिया और बाकी यात्रियों के साथ कॉमन वेटिंग एरिया में इंतजार किया।मणिपुर के सीएम ने गर्भवती महिला के लिए छोड़ा वीवीआईपी लाउन्ज

नई दिल्ली से इंफाल जाते समय बीरेन के जहाज से एक पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद वह गुवाहाटी में फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे। उनका प्लेन गुवाहाटी में उतर तो गया था, लेकिन आगे उड़ान भरने की स्थिति में नहीं था। जब तक कोई वैकल्पिक इंतजाम किया जाता, बीरेन को वीवीआईपी लाउन्ज में इंतजार करने को कहा गया। बाद में बीरेन के स्टाफ ने उन्हें इंफाल जा रहे यात्रियों को हो रही परेशानियों के बारे में बताया। 

सीएम ने बताया, ‘मैं नीचे आया और देखा कि एक प्रेगनेंट महिला घुटनों पर बैठी थी क्योंकि वह सामान्य कुर्सियों पर नहीं बैठ सकती थी। एयरलाइन अथॉरिटी ने उसके लिए कोई अलग इंतजाम नहीं किए थे।’ सीएम ने महिला के परिवार और अपने स्टाफ से बात की और महिला को वीवीआईपी लाउन्ज में आराम करने को कहा। सीएम ने कहा, ‘मुझे बताया गया कि वह आईवीएफ प्रेग्नेंसी में थी और डॉक्टरों ने उसे आराम करने की सलाह दी थी। उस महिला को आराम मिलना जरूरी था।’ 

Related Articles

Back to top button