व्यापार

माइक्रोसॉफ्ट ने फॉक्सकॉन को बेचा फीचर फोन बिजनेस

microsoft_146357456142_650x425_051816060021सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने अपना फीचर फोन का बिजनेस फॉक्सकॉन को 350 मिलियन डॉलर में बेचने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि यह बही बिजनेस यूनिट है जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया से खरीदा था. इसके तहत कंपनी Nokia 130 जैसे एंट्री लेवल फोन बनाती थी.

माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता के मुताबिक इस डील के तहत फॉक्सकॉन वियतनाम के माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट भी खरीदेगी. इसमें 4,500 कर्मचारी हैं और सभी को फॉक्सकॉन ज्वाइन करने का ऑफर दिया जाएगा.

हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि माइक्रोसॉफ्ट अपना मोबाइल बिजनेस खत्म करेगी. लेकिन अब कंपनी फीचर फोन की बजाय अपने दूसरे स्मार्टफोन का डेवलपमेंट पर ध्यान देगी.

माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता के मुताबिक, कंपनी Lumia 650, Lumia 950 और Lumia 950 XL और दूसरे स्मार्टफोन पार्टनर्स जैसे एसर, एल्काटेल, एचपी, ट्रिनिटी और वायो के लिए डेवलपमेंट और सपोर्ट जारी रखेगी.

आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने 2013 में नोकिया के फोन बिजनेस का अधिग्रहण किया था. हालांकि कंपनी नोकिया ब्रांड को अच्छे से नहीं चला सकी. कंपनी ने पिछले साल यह माना कि नोकिया फोन बिजनेस का अधिग्रहण एक गलती थी.

Related Articles

Back to top button