अन्तर्राष्ट्रीय

यह है दुनिया की सबसे अमीर गाय

cowकनाडा (5 अक्‍टूबर):अभी तक आपने दुनिया के सबसे अमीर इंसानों के बारे में तो सुना और पढ़ा होगा लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया की सबसे अमीर गाय के बारे में। इस गाय की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि किसी भी पशु प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले ही लोग मिस्सी के जीतने का कयास लगाना शुरू कर देते हैं।

मिस्सी का पूरा नाम ईस्टसाइड लेविसडेल गोल्ड मिस्सी है जो उत्तरी अमेरिका में पाई जाने वाली हॉल्स्टीन नस्ल की गायों में से एक है। मेस्सी को खरीदने के लिए लोगों में जबर्दस्त होड़ लगी थी, जब मिस्सी को नीलाम किया गया तब लोगों ने इसकी बोली 3.23 मिलियन डॉलर तक लगाई। हर कोई इसे खरीदने के लिए ऊंची कीमत देने के लिए तैयार था।

इस नस्ल के बारे में कहा जाता है कि ऐसी गाय एक निश्चित समयावधि में करीब 9,700 किलो दूध देती है। गौरतलब है कि इस नस्ल की गायों की संख्या पिछले 30-40 सालों में भारी बढोत्तरी हुई है जिससे अमेरिका और कनाडा में दुग्ध उत्पादन में तेजी आई है तथा इस व्यवसाय से जुड़े कारोबार में काफी तेजी देखी गई है।

 
 
 

Related Articles

Back to top button