राष्ट्रीय

यूआईडीएआई का पंजीयक बनेगा ईपीएफओ

uidनई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जल्द भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का पंजीयक बनेगा। ईपीएफओ अपने अंशधारकों का नामांकन करेगा, जिनके पास आधार नंबर नहीं है। ईपीएफओ चाहता है कि 4.2 करोड़ यूनिवर्सल पीएफ खाता नंबरों (यूएएन) को अपने अंशधारकों के आधार नंबर के साथ जोड़ना चाहता है। आधार को यूएएन के साथ जोड़ने से वह अंशधारकों को तत्काल आधार पर सेवाओं की डिलीवरी में सुधार कर सकेगा, जिसमें पीएफ दावों का ऑनलाइन निपटान भी शामिल है। आधार नंबरों को यूएएन के डेटाबेस के साथ जोड़ने के लिए ईपीएफओ व यूआईडीएआई की बैठक हुई थी। इस बैठक में यूआईडीएआई के महानिदेशक व मिशन निदेशक विजय एस मदन व ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के के जालान मौजूद थे। एक कार्यालय सर्कुलर में कहा गया है कि बैठक में फैसला किया गया कि ईपीएफओ एक पंजीयक के रूप में काम करे। और ऐसे अंशधारकों का नामांकन करे जिनके पास आधार संख्या नहीं है। बैठक में यह तथ्य सामने आया कि यूएएन कार्यक्रम के तहत यूएएन के डेटाबेस में आधार नंबर को जोड़ने की दर काफी कम है। फिलहाल ईपीएफओ द्वारा 4.2 करोड़ यूएनएन जारी किए गए हैं। सदस्यों के सिर्फ 42 लाख आधार नंबर अपलोड किए गए हैं। नियोक्ताओं ने करीब 21 लाख आधार नंबर को डिजिटल रूप में सत्यापित किया है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button