उत्तर प्रदेशफीचर्ड

यूपी पुलिस ने फरियादी से ढाई घंटे तक कराए जूते पॉलिश

up-police_1464579749ज्यादा वक्त नहीं बीता जब पिछले हफ्ते ही यूपी के मुरादाबाद में आईजी (पीटीएस) भजनी राम मीणा ने क्रिकेट खेल रहे बच्चों की बॉल लग जाने से गुस्सा होकर उन बच्चों को भूखे प्यासे करीब 6 घंटे तक थाने में बिठाए रखा था। अब इसी पुलिस की एक और बेरहमी सामने आई है।
 मामला मुजफ्फरनगर का है, जहां मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने गए व्यक्ति से पुलिस ने जूते पॉलिश कराए। शहर के चरथावल थाने के अंतर्गत मोबाइल चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराने गया व्यक्ति जब रविवार को शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो उसे पुलिस वालों ने भगा दिया।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह पेशे से मोची है और दूसरा मोबाइल नहीं खरीद सकता। पुलिस वालों को जब यह पता चला कि पीड़ित व्यक्ति मोची है तो उसके सामने ढेर सारे जूते रख दिए। व्यक्ति करीब ढाई घंटे तक पुलिसवालों के जूते पॉलिश करता रहा।

वो कई बार पुलिसवालों से मिन्नतें करता रहा कि उसकी शिकायत दर्ज कर ली जाए लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। इस मामले में मुजफ्फरनगर के एसपी संतोष कुमार ने कहा, ‘यह घटना हमारे ध्यान में है। जांच चल रही है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।’
 

Related Articles

Back to top button