फीचर्डराष्ट्रीय

ये था उत्तराखंड से पकड़े गए आईएस आतंकियों का प्लान

p1-1453345041दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तराखंड से पकड़े गए 4 संदिग्धों के बारे में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए चारों शख्स आतंकी संगठन ISIS से जु़ड़े हुए हैं और पुलिस के पास इस बात को पुख्ता करने वाले सभी प्रमाण मौजूद हैं।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, 19 से 23 साल तक की उम्र के ISIS के ये आतंकी लगातार सीरिया और इराक में मौजूद आतंकियों के संपर्क में थे। इन सभी के निशाने पर खासतौर से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों के बड़े-बड़े मॉल्स और हरिद्वार में चल रहा अर्धकुंभ मेला था। पुलिस के मुताबिक इन आतंकियों आईडी और अन्य हथियारों को बनाने की ट्रेनिंग भी मिली थी।

आईबी और उत्तराखंड पुलिस की गिरफ्त में आए इन आतंकियों में एक का नानाम अख़लाक-उर-रहमान है, जो कि रूड़की के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंजिनियरिंग थर्ड इयर का छात्र है। वहीं, मोहम्मद औसामा और अजीज नाम के आतंकी बीए के छात्र है और मेहराज आयुर्वेदिक दवाईयों से संबंधित बैचलर डिग्री का कोर्स कर रहा है। बताया जा रह है कि ये सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए आतंकी संगठन ISIS से जुड़े थे।

Related Articles

Back to top button