उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराज्य

योगी आदित्याथ ने कहा, चंद्रशेखर समाजवादी होने के बावजूद राष्ट्रवादी थे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर 91वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वह समाजवादी होने के बावजूद राष्ट्रवादी थे और राष्ट्रवाद की भावना उनमें कूट-कूट कर भरी थी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान तीन तलाक का भी जिक्र किया। वह लखनऊ में विधानसभा स्थित सेंट्रल हाल में चंद्रशेखर की 91वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर एक प्रखर समाजवादी होने के साथ ही राष्ट्रवादी भी थे। उनके बारे में जो लोग गहराई से जानते हैं, वह यह मानते हैं कि उनके भीतर राष्ट्रवाद कूट-कूट कर भरा था।”

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सोमवार को चंद्रशेखर पर लिखी किताब ‘राष्ट्रपुरुष चंद्रशेखर, संसद में दो टूक’ का विमोचन किया और उनके विचारों को याद किया। उन्होंने कहा, “लोक कल्याण सबका लक्ष्य है और हमें चंद्रशेखर के पथ पर चलना चाहिए। उनके अंदर सच बोलेने का साहस था और हमें भी उनके विचारों से प्रेरित होकर सच्चाई का साथ देना चाहिए।” तीन तलाक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो लोग इसपर मौन हैं वे खुद अपराधियों के जैसे हैं। सिविल कोड की वकालत करते हुर योगी ने कहा कि शादी और ब्याह के लिए कानून एक जैसे क्यों नहीं हैं? जब देश एक है तो कानून भी एक जैसे होने चाहिए।

Related Articles

Back to top button