अजब-गजबउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्यलखनऊ

राजा भैया को फिर खाद्य एवं रसद विभाग की जिम्मेदारी

raja bhaiyaलखनऊ ।  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी़एल़ जोशी ने हाल में मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए विवादास्पद निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को शनिवार को खाद्य एवं रसद विभाग का जिम्मा सौंपा। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मंत्रणा से कारागार मंत्री राजेंद्र चौधरी से खाद्य एवं रसद विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस लेते  हुए उसका जिम्मा राजा भैया को सौंप दिया है। राजा भैया इससे पहले भी मौजूदा सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री थे। लेकिन प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित बलीपुर गांव में गत दो मार्च को हुए पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। हत्याकांड की जांच सीबीआई के सुपुर्द की गई थी जिसने राजा भैया को पाक-साफ करार दिया था। उसके बाद गत 11 अक्तूबर को उन्हें मंत्रिपरिषद में दोबारा शामिल करते हुए शपथ दिलाई गई थी।

Related Articles

Back to top button