लखनऊ

रावण दहन नहीं करेंगे PM मोदी

modi_57f8b5e11b4d2लखनऊ :इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजयादशमी के पर्व पर लखनऊ में पहुंचेंगे लेकिन वे रावण दहन नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता से 20 मिनट तक चर्चा की जाएगी। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया जा रहा है। अब सुरक्षा बल की तैनाती के ही साथ सभी व्यवस्थाऐं जुटाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरे के अवसर पर ऐशबाग की रामलीला में भी वे भागीदारी करेंगे। इस मामले में डीआईजी आरकेएस राठौर, डीएम सत्येंद्र सिंह, एसएसपी मंजिल सैनी विशेष व्यवस्थाओं में लगे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर एसपीजी का दल लखनऊ पहुंचेगा।

एसपीजी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा का जायजा लिया जाएगा। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन भी जा सकते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा दशहरे के कार्यक्रम में भागीदारी किए जाने की खबरों से राजनीतिक टिका – टिप्पणियां प्रारंभ हो गई हैं कई लोग इसे भाजपा के चुनाव प्रचार से देखने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button