रूस: पायलट ने खेत में विमान को उतार बचाई 233 लोगों की जान
रूस की राजधानी मास्को में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। यहां एक विमान गुरुवार को हवाईअड्डे से उड़ान भरते ही पक्षियों के झुंड से टकरा गया। जब विमान के इंजन में कई पक्षी फंस गए तो विमान में मौजूद 233 लोगों की जान पर भी खतरा आ गया था। ऐसे मुश्किल वक्त में पायलट ने समझदारी से काम लिया और विमान को एक मक्के के खेत में उतारा। जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई। हालांकि पांच बच्चों सहित 23 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूराल एयरलाइंस के विमान एयरबस 321 ने शहर के जुकोवस्की हवाईअड्डे से क्रीमिया फेरोपोल के लिए उड़ान भरी थी। जिसके कुछ समय बाद ही उससे पक्षियों का एक झुंड टकरा गया। पक्षी विमान के दोनों इंजन में फंस गए थे, जिसके चलते इंजन ही बंद हो गए। इसके बाद पायलट ने विमान को जुकोवस्की हवाईअड्डे से एक किलोमीटर दूर मक्के के खेत में उतारा।
पायलट को सब बता रहे हीरो
रूस की मीडिया और लोग पायलट दामिर युसुपोव को हीरो बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि दामिर किसी सुपरहीरो से कम नहीं हैं, उन्होंने 233 लोगों की जिंदगी बचाई है। वहीं रूस की मीडिया का कहना है कि इंजन फेल होने की स्थिति में मक्के के खेत ने विमान को सूझबूझ के साथ उतारा गया। जिसकी तारीफ की जानी चाहिए।