लड़की समझकर जिससे शादी की, वह निकली…
एजेंसी/ अजब बरेली में एक शादी में गजब हो गया. यहां बड़े धूमधाम से एक बारात आई, जमकर डांस और मौज मस्ती भी हुई. धूमधाम से शादी की सभी रश्में पूरी हुई. दूल्हे ने दुल्हन संग सात फेरे लिए और सातों वचन निभाने की कसमें भी खाई. कन्यादान के बाद सुबह वर बधू की विदाई भी कर दी गई. लेकिन सुहागरात के दिन जब लड़के ने अपनी दुल्हन का घूंघट उठाया तो उसके होश उड़ गए और वो सीधे थाने जा पहुंचा.
दरअसल बरेली में सुहागरात के दिन जो सनसनीखेज खुलासा हुआ उससे लड़के के अरमानों की धज्जियां उड़ गईं. वह बड़े अरमानो से शादी करके उसे अपनी अर्धांगनी बनाकर अपने घर लाया था लेकिन दूल्हे के साथ-साथ उसके घरवालों के अरमानो पर भी पानी फिर गया जब सच पता चला.
शादी के बाद सुहागरात थी. अरमानों से लबरेज दूल्हा कमरे में पहुंचा. सजी हुई सेज पर दुल्हन घूंघट काढ़े बैठी थी. दूल्हा ने जैसे ही घूंघट हटाया तो वह चौंक गया. यह साफ होते ही कि जिसे लड़की समझकर ब्याह लाया है वह किन्नर है, घर में कोहराम मच गया. जिसके बाद दुल्हन को शादी के जोड़े में ही वापस कर दिया गया और दूल्हे ने पुलिस से शिकायत की हैं.
28 अप्रैल को सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर अटरिया के रहने वाले हरीओम की बारात सुभाषनगर के मढ़ीनाथ गई थी जहां पर धूमधाम से शादी की सारी रस्में अदा की गई और 29 अप्रैल को लड़की विदा हो गई. ससुराल पहुंचने पर रस्म आदायगी के बाद सुहागरात को दूल्हा-दुल्हन कमरे थे लेकिन जब दूल्हे को पता चला कि जिस लड़की से उसकी शादी हुई हैं वो लड़की ना होकर किन्नर हैं तो हड़कंप मच गया.
जिसके बाद लड़के ने परिजनों को पूरी बात बताई. यह सुनते ही परिजनों ने लड़की पक्ष से आपत्ति जताई तो लड़की पक्ष अपनी दूसरी नाबालिग लड़की से शादी करने की बात कहने लगा. लेकिन लड़का पक्ष ने बात नहीं मानी और गुरूवार को एसपी सिटी से मामले की शिकायत की.
हरिओम ने एसपी सिटी से अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की है. जिसके बाद एसपी सिटी मामले की जांच करा रहे हैं. वहीं, डीआईजी का कहना है कि इस मामले में एक्सपर्ट लोगों की भी राय ली जाएगी और उसके बाद सख्त कार्यवाई की जाएगी. इस धोखे की शादी से दूल्हे के अरमानो पर पानी फिर गया है. दूल्हे के सारे सपने टूट कर चकनाचूर हो गए हैं. भले ही पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करे लेकिन दूल्हे के साथ जो कुछ हुआ वो उसे ज़िंदगी भर नहीं भुला सकेगा.