अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

सऊदी के शाह ने लापता पत्रकार की जानकारी से इनकार किया, क्या खशोगी के शव को तेजाब से जलाया गया?

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को सऊदी अरब के शाह सलमान से लापता पत्रकार जमाल खशोगी को लेकर बात की और इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अपने शीर्ष राजनयिक को ‘तुरंत’ रियाद भेजा| सऊदी अरब के शाह ने इस घटना के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है| वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि लापता पत्रकार ‘भाड़े के हत्यारों का’ शिकार हो गए| ट्रंप ने सलमान से फोन पर बात करने के बाद व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने अभी सऊदी अरब के शाह से बात की, जिन्होंने उनके सऊदी अरब नागरिक के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है| मैंने उनसे पूछा और उन्होंने दृढ़ता से इससे इनकार किया| ट्रंप ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से तुरंत सऊदी अरब या अगर जरूरत हो तो तुर्की सहित अन्य जगह जाने को कहा है| बता दें कि साठ साल के सऊदी पत्रकार खशोगी को आखिरी बार तब देखा गया, जब दो अक्टूबर को वह इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में प्रवेश कर रहे थे| वह वहां अपनी शादी के संबंध में दस्तावेज लेने गए थे| तुर्की के अधिकारियों का कहना है कि उनका मानना है कि शाह की नीतियों के आलोचक और वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार खाशुकजी मिशन के अंदर मारे गये| दावे ये भी हो रहे हैं कि उन्हें यातनाएं दी गईं| अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘शाह ने मुझसे से कहा है कि तुर्की और सऊदी अरब मिलकर यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या हुआ है| इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है, लेकिन माइक पोम्पियो लगभग एक घंटे में रवाना हो रहे हैं| वह सऊदी अरब जा रहे हैं| इस बीच, तुर्की मीडिया ने खबर दी कि पुलिस ने इस दावे की जांच शुरू की है कि सऊदी के वाणिज्य दूतावास के अंदर तेजाब के इस्तेमाल से खशोगी का शव जलाया गया| हाबेरटर्क की वेबसाइट के कॉलमिस्ट सेविले यिलमैन ने सोमवार को लिखा, ‘पुलिस और एमआईटी (तुर्की की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी) अब इस दावे की गंभीरता से जांच कर रही हैं| वे इस बात की जांच कर रही है कि क्या खशोगी के शव को तेजाब के इस्तेमाल से जलाया गया|

Related Articles

Back to top button