फीचर्डराष्ट्रीय

सारी दुनिया में सीआईएसएफ की सुरक्षा व्यवस्था सर्वोत्तम

50 देशों में भारत में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था

नई दिल्ली (ईएमएस)। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में 50 देशों के 200 एयरपोर्ट का सर्वेक्षण किया गया है। इस सर्वेक्षण में सीआईएसएफ द्वारा एयरपोर्ट पर उपलब्ध कराई जा रही सुरक्षा व्यवस्था को विश्व में सबसे बेहतर सुरक्षा व्यवस्था माना गया है|

सर्वे में दिल्ली मुंबई हैदराबाद बेंगलुरु कोलकाता और चेन्नई एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोत्तम माना गया है, सर्वेक्षण में देश के उपरोक्त एयरपोर्ट ने डलास हीथ्रो, पेरिस, दुबई, लॉस एंजेलिस और फ्रैंकफर्ट को भी पीछे छोड़ दिया है।

सर्वेक्षण में हवाई यात्रियों से 36 सवालों मैं उनकी राय मांगी गई थी। इन 36 सवालों में 4 सवाल सुरक्षा से संबंधित थे। हवाई यात्रियों ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोत्तम माना है। यह सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ के जवान उपलब्ध कराते हैं ।

Related Articles

Back to top button