फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

सीबीएसई बोर्ड : 12वीं के नतीजे घोषित, मेघना श्रीवास्तव अव्वल


नई दिल्‍ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये हैं। 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है, नोएडा की मेघना श्रीवास्तव टॉपर रही हैं। साथ ही टॉप 3 में भी लड़कियां ही हैं। छात्र और छात्राएं सीबीएसई की वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार के नतीजे 83.01 फीसद रहे हैं जो पिछले साल के 82.02 फीसद से लगभग 1 फीसद ज्यादा हैं। इस बार नोएडा की छात्रा मेघना श्रीवास्तव ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है वहीं गाजियाबाद की छात्रा अनुष्का चंद्रा ने 498 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। राजस्थान मानसरोवर की चाहत बोधराज तीसरे नंबर पर रही हैं। वहीं क्षेत्रवार नतीजों पर नजर डालें तो सबसे अधिक त्रिवेंद्रपुरम रीजन में 97.32 फीसद पास हुए हैं वहीं दूसरे स्थान पर चेन्नई रहा जहां 93.87 फीसद पास हुए हैं। इनके अलावा तीसरे पर दिल्ली रीजन रहा जहां पर 89.00 फीसद पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम में इस बार फिर मारी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार लड़कियों का पास फीसद 88.31 है वहीं लड़को का पास फीसद 78.99 फीसद रहा है। सीबीएसई की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। रिजल्ट देखने के इच्छुक लोग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र cbse.examresults.net, results.nic.in, cbseresults.nic.in, results.gov.in पर लॉगइन कर के भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पिछले साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे 28 मई जबकि 10वीं के नतीजे 3 जून को घोषित किए गए थे। बताया जा रहा है कि 10वीं का 29 या 30 मई को रिजल्ट आने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button