उत्तर प्रदेशराज्य

सोनभद्र में नक्सलियों द्वारा वाहन फूकने के बाद एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के विण्ढमगंज क्षेत्र से सटे झारखंड के गढ़वा जिले में नक्सलियों द्वारा सड़क निर्माण में लगी कम्पनी के वाहन फूंकने की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने विण्ढमगंज-झारखंड बार्डर के सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

घटना स्थल से लौटने के बाद श्री सिंह ने आज यहां बताया की शनिवार रात्र लगभग 12.00 से 01.00 बजे के बीच सोनभद्र जिले के विण्ढमगंज इलाके से सटे झारखण्ड राज्य के गढ़वा जिले के धुरकी क्षेत्र मे हो रहे सड़क निर्माण के दौरान कुछ नक्सलियों ने सड़क निर्माण मे प्रयोग किये जा रहे वाहनों मे आग लगाने की घटना के बाद विण्ढमगंज इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान धुरकी क्षेत्र में हुई घटना के विषय मे विस्तृत जानकारी ली गयी तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए क्षेत्राधिकारी दुद्धी एवं प्रभारी निरीक्षक विण्ढमगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इस दौरान उन्होंने थाना विण्ढमगंज पुलिस को सीमावर्ती क्षेत्र के पीएसी पोस्ट एवं कम्पनी कमाण्डर के साथ समन्वय बनाते हुए नियमित रुप से आवश्यक चेकिंग एवं पेट्रोलिंग तथा सघन कॉम्बिंग करने के लिए निर्देशित किया ।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी दुद्धी राम आशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक विण्ढमगंज, थानाध्यक्ष म्योरपुर सहित पर्याप्त पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button