फीचर्डराष्ट्रीय

स्वच्छ भारत मिशन के डस्टबिनों पर बापू की तस्वीर और चश्मे के यूज पर सरकार को नोटिस

2016_12image_14_10_346414816swachhbharatabhiyan-jp-llछत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों तथा डस्टबिनों में महात्मा गांधी की तस्वीर तथा चश्मे के लोगो (प्रतीकों) के इस्तेमाल पर राज्य तथा केन्द्रीय सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश दीपक गुप्ता तथा न्यायाधीश संजय अग्रवाल की युगलपीठ ने कल एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान स्वयं संज्ञान लेते मुख्यमंत्री को कार्रवाई करने कहा है।
युगलपीठ ने याचिका की त्रुटियां दूर करने निर्देश देते स्वयं संज्ञान लेते सुनवाई शुरू की है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के भिलाई से पूर्व विधायक बदरूद्दीन कुरैशी ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर यह मुद्दा उठाने के पहले राष्ट्रपति को पत्र भेजकर मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांडिंग में महात्मा गांधी अपमान का आरोप लगाते इस पर रोक लगाने की अपील की है। याचिका में बताया गया है कि स्वच्छता मिशन के तहत पूरे देश ने बनाए जा रहे शौचालयों तथा रखे जा रहे डस्टबिनों में बापू के चश्मे के लोगो का धडल्ले से उपयोग किया जा रहा है। कई जगह गांधी जी के केरीकेचर भी बनाए गए हैं। यह पूरी तरह अनुचित है।

Related Articles

Back to top button