हिम्मत के बल पर भालू और उसके मासूम बच्चे ने पार की ऊंची बर्फीली पहाड़ी, वीडियो वायरल
मॉस्को : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भालू का बच्चा अपनी मां तक पहुंचने की कोशिश में लगा हुआ है, लेकिन ऊंची बर्फीली पहाड़ियों की वजह वह बार-बार फिसल कर नीचे गिर जा रहा है, लेकिन उसे अपनी मां से के पास जाने की और इस पहाड़ पर चढ़ने की इतनी चाह है की वह हिम्मत नहीं हार रहता और कई कोशिशों के बाद वह आखिरकार बर्फीले पहाड़ को पार कर अपनी मां के पास पहुंच जाता है। गौरतलब है कि यह वीडियो रूस का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक लगभग 12 मीलियन लोग देख चुके हैं। वहीं, 7,574 लोगों ने रिट्वीट किया है और 16,892 लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो को ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा, इस भालू के बच्चे को देखो, इसमें कितना साहस है, बार-बार गिरने के बाद भी हार नहीं मान रहा। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, कोशिश करने वालों की भी हार नहीं होती। इस बात का जीता जागता उदाहरण इस वीडियो में है।
https://twitter.com/ShivAroor/status/1058992363719352320?ref_src=twsrc%5Etfw