राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र : कोरोना के 2279 नए मामले मिले, छह की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोना के 2279 नए संक्रमित (2279 new corona infected) मिले हैं जबकि छह कोरोना संक्रमितों की मौत (death of six corona infected) हो गई है। राज्य में आज 2646 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं। आज के मामलों में सबसे अधिक पुणे नगर निगम में 441 मरीज मिले हैं।

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में मंगलवार को कोरोना से छह लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत पर पहुंच गई है। राज्य में अब तक 78,59,960 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसलिए कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 97.97 फीसदी पहुंच गई है।

राज्य में आज कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 14789 है। पुणे में सबसे अधिक सक्रिय मरीजों की संख्या 5413 है, इसके बाद मुंबई में 2093 सक्रिय कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने सभी नागरिकों को कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button