अद्धयात्म

27 नवंबर को बजरंगबली की कृपा से पलटेगी इन राशियों की किस्मत

इस दुनिया में हर एक व्‍यक्ति अमीर बनने की इच्‍छा रखता है, और वह अमीर बनने के लिये न जाने कितने प्रयत्‍न भी करता रहता है,इसके बावजूद उसको वह प्रगति नही मिल पाती जिसकी उसने इच्‍छा की थी क्‍योंकि इंसान की अभिलाशायें कभी पूरी हो ही नही सकती है,यही वजह है कि इंसान कभी अपनी मिली उपलब्धि से अधिक प्रसन्‍नता प्रकट नही करता है। वहीं अगर बात ज्‍योतिष शास्‍त्र की करें तो हमारे जीवन में उतार चढ़ाव जैसी स्थितियां हमेशा ही बनी रहती है जिसके चलते इंसान को कभी खुशियों की सौगाते मिलती है तो कभी दुखों का सामना करना पड़ता है,इसी क्रम में इस बार ग्रहो में कुछ ऐसा परिवर्तन हुआ है जिसमें सभी राशि के जातको पर बजरंग बली की कृपा होने वाली है,अचानक बदल सकती है,जिन राशियों की आज हम बात कर रहे है वो कुछ इस प्रकार से है….

मेष,वृष,मिथुन,कर्क : इन राशियों पर बजरंग बली स्‍वयं महरबान हो रहे जिस वजह से अचानक पलट सकती है इन राशि के जातकों की किस्‍मत, पार्टनर से रोमांस करने का अवसर मिलेगा,नौकरी के क्षेत्र में प्रयास आपके सफल रहेंगे,इस समय आपको थोड़ी सी मेहनत करने की आवश्यकता है, वरना नुकासान उठा सकते है,बहनो की ओर से कोई खुश खबरी मिल सकती है,नए संबंधों का आपके जीवन में आगाज होने से आप स्‍वय को रिफ्रेश पाएंगे, और नए जीवन की शुरुआत में पार्टनर के साथ की मांग करेंगे,समय आपकी बेहतरी के लिए होगा और आप इसका लाभ प्राप्त कर पाएंगे पर अभी के लिए जैसा चल रहा है उसे वैसे ही चलने दें।

सिंह,कन्या,तुला,वृश्चिक : आपके लिए सफलता का द्वार खुला है, कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी, यह कहावत सिंह राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है, कुछ स्टूडेंट्स को बहुत मेहनत के बाद अच्छी सफलता मिलेगी,वैवाहिक जीवन सुखमय हो सकता है, अविवाहित लोगों को प्रेम संबंधों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, नौकरी धंधे की तलाश खत्म हो सकती है,बिजनेस में नए ऑफर भी मिल सकते हैं,नए बिजनेस या नौकरी के ऑफर भी आपको मिल सकते हैं।

धनु, मकर, कुंभ, मीन : आज आपका दिन बहुत ही सुख शांति से कुछ रहेगा और आज आपको अपना प्यार मिल सकता है, और आप अपने प्यार के साथ बाहर घूमने भी जा सकते हैं,आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा,लव पार्टनर से आपको भरपूर प्रेम प्राप्त होगा, अच्छाई धन लाभ के रूप से भी मिल सकती है और जीवन में सुकून के रूप से भी,धन लाभ तो बनता चला जा रहा है,सुकून की कहीं न कहीं कमी रह सकती है जिसे संभालना पड़ेग,अपने प्यार पर शक ना करें,आज आपके साथी को आपसे रोमांस के अतिरिक्त दोस्ती की जरूरत है,अपना सच्चा प्यार मिलने के योग बन रहे हैं।

Related Articles

Back to top button