छत्तीसगढ़ इस वक्त राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर दौरे में आए हैं, इसके अलावा आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत एक सप्ताह के लिए रायपुर में प्रवास पर हैं. आज से आरएसएस समन्वय समिति की बैठक शुरू हो रही है. 3 दिन तक चलने वाली बैठक में देशभर से आए 36 संगठन के प्रमुख बैठक में शामिल हो रहे हैं. रायपुर में आयोजित आरएसएस की बड़ी बैठक को लेकर आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर काफी अहम माना जा रहा है.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।