बीयर के 190 कार्टूनों से भरी पिकअप व एस्कॉर्ट कर रही कार जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार
प्रतापगढ़ । छोटीसादडी थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबन्दी में किंगफिशर बीयर के 190 कार्टूनों से भरी एक पिकअप तथा पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही अल्टो कार को जब्त कर थाना धमोतर निवासी भँवर सिंह सोनगरा पुत्र चैन सिंह (32), थाना धोलापानी निवासी सतीश उर्फ सत्य नारायण टांक पुत्र शांति लाल (32) एवं थाना हथुनिया निवासी विजय कुमावत पुत्र विष्णु लाल (24) को गिरफ्तार किया है।
प्रतापगढ़ एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ मनीष बडगुजर एवं थानाधिकारी कपिल पाटीदार के नेतृत्व में बुधवार रात थाना छोटीसादडी टीम द्वारा रामदेवजी बस स्टैंड पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान निम्बाहेड़ा की तरफ से आती पिकअप को रोक तलाशी में 190 कार्टून बीयर के मिलने पर पिकअप जब्त कर चालक भँवर सिंह व साथी सतीश टांक को गिरफ्तार किया गया।
बीयर से भरी पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही अल्टो कार को भी रोक जब्त कर चालक विजय कुमावत को गिरफ्तार किया गया। जब्त बीयर की बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपये है। तीनों तस्करों में विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।