ज्ञान भंडार

38,000 करोड़ के 104 MOU होंगे आज, 70 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी:job_2_1446674497
जयपुर। रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारियों में जुटी सरकार के 8 विभागों के साथ गुरुवार को प्रदेश में 38 हजार करोड़ रुपए के निवेश के लिए कंपनिय 104 एमओयू करेंगी। पर्यटन विभाग की ओर से होटल क्लार्क्स आमेर में समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।
 
समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी। इनमें ट्यूरिज्म में 46 , अफोर्डेबल हाउसिंग में 26, एग्रीकल्चर में 8, रिन्यूएबल एनर्जी में 2, इंडस्ट्रीज में 9 और स्किल डवलपमेंट में 10 तथा मेडिकल और हायर एज्युकेशन में एक-एक एमओयू होंगे।
पर्यटन में होटल और रिसोर्ट के लिए 3500 करोड़ रुपए के एमआेयू होने हैं। यूडीएच में 8800 करोड़ के एमओयू होंगे जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत 16 शहरों में एफोर्डेबल हाऊसिंग के प्रोजेक्ट शुरू किए जाने हैं। स्किल डवलपमेंट में 70 हजार लोगों को रोजगार देने के लिए लार्सन एंड टर्बो, स्नाइडर इलेक्ट्रिक, उबर बी.वी, एशियन पेंट्स, पिडिलाइट, चंबल फर्टिलाइजर, एनटीटीएफ, ओला कैब समेत कई कंपनियों से एमओयू होंगे।

 

Related Articles

Back to top button