Crime News - अपराधNational News - राष्ट्रीयफीचर्ड

5-5 बेटियां पैदा कर दी, खिलाऊंगा कैसे… एक-एक को चलती ट्रेन से फेंक दिया

ट्रेन से बेटियों को फेंकने के मामले में बिहार से सीतापुर पहुंची मां आफरीन ने पति इद्दू की हैवानियत की जो कहानी सुनाई, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली है। आफरीन ने पुलिस के सामने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि 5 बेटियों के साथ वह भी ट्रेन में ही थी। वारदात के दौरान वह सो रही थी। आंख खुली तो इद्दू अपनी 4 बेटियों को ट्रेन से फेंक चुका था। मैं उसकी हैवानियत देखकर डर गई और सबसे छोटी बेटी शहजादी उर्फ हसीना को लेकर चुपके से ट्रेन से उतर गई। उसे लेकर नहीं भागती तो वह हमें भी मार डालता।
उसने 5-5 बेटियां पैदा कर दी, अब खिलाऊंगा कैसे... और फिर चलती ट्रेन से एक-एक कर फेंक दिया नीचे आफरीन ने बताया, ‘मैं पति इद्दू व 5 बेटियों के साथ बिहार के जगदीशपुर रेलवे स्टेशन से जम्मू के लिए रवाना हुई। इद्दू नशे में था। जिस बोगी में हम थे, उसमें काफी कम लोग थे। इस बीच मैं सो गई। जब नींद खुली और बेटियां नहीं दिखीं तो इद्दू से पूछा। वह गाली देते हुए बोला, 5-5 बेटियां पैदा कर दी, इन्हें खिलाऊंगा कहां से, इसलिए फेंक दिया। मैं डरकर चुप हो गई कि वह मेरा भी कत्ल न कर दे। इसलिए चुप रही। ट्रेन के जम्मू पहुंचते ही वह हसीना को लेकर भाग निकली और मायके बिहार पहुंच गई।’ जीआरपी ने इस मामले में इद्दू पर केस दर्ज कराया है।

घायल बेटियों से मिलकर फफक पड़ी
आफरीन मंगलवार को सीतापुर जिला अस्पताल में अपनी बेटियों सलीमा व अल्बुन से मिली तो फफक पड़ी। वे दोनों भी अपनी मां व बहन हसीना से मिलकर रो पड़ीं। एक बहन रबिया ट्रॉमा में भर्ती है। जबकि मुन्नी ट्रैक पर मृत मिली थी।

आठ दिन बाद मां को सामने देख बिलख पड़े बच्चे

आठ दिन बाद अपनी मां को आंखों के सामने देख बच्चे बिलख पड़े। मां…मां.. कहकर बेटियां सीने से लिपट गईं। वहीं बच्चों को खोज रही आफरीन भी उन्हें सही-सलामत देख खुशी से रो पड़ी। मां-बेटी को रोते देख अस्पताल में मौजूद तीमारदार व मरीज भी भावुक हो उठे। लोगों ने ढांढस बंधाया तो सभी के आंसू थमे। खुशी के ये पल हर किसी के लिए यादगार हो गए। ट्रेन से फेंकी गईं बच्चियां भी अपनी मां से मिलकर सारे गम भूल चुकी थीं।

23 अक्टूबर रात ट्रेन से चार बच्चियों को फेंक दिया गया था। इनमें अल्बुल, सलीमा व रबिया ट्रैक किनारे गंभीर हालत में पड़ी मिलीं थीं। जबकि मुन्नी का शव मिला। ये सभी बच्चियां बिहार के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरिया बाजार निवासी इद्दू की थीं। इसी बीच यह भी बताया गया कि इद्दू की पत्नी आफरीन व शहजादी उर्फ हसीना को भी चलती ट्रेन से बाहर फेंका गया है। जिसमें शहजादी लापता है और आफरीन का शव मैगलगंज के खखरा गांव के निकट रेल ट्रैक के करीब पाया गया था।

बच्चियां भी अपनी मां की मौत की खबर पाकर गमजदा थीं। इसी बीच सोमवार रात इन बच्चियों को पता चला कि मां आफरीन जिंदा है और वह सीतापुर आ रही हैं। हालांकि बच्चियों को इसका विश्वास नहीं था। लेकिन अचानक मंगलवार शाम मां को अपने सामने पाकर बच्चियां सारे गम भूल गईं। मां के गले लगकर जी भरकर रोईं।

मां कभी सलीमा को गोद में लेती तो कभी अल्बुल से चिपक जाती। ममता इस कदर हिलोरे मार रहीं थी, कि वह बयां ही नहीं कर पा रही थी। उसकी आंखों से आंसुओं की धार बह रही थी। जुबां खामोश थी। पूछने पर आफरीन ने जो दर्द बयां किया, उसे सुन सब हैरान रह गए।

न जाने क्या सूझा… एक-एक कर बेटियों को ट्रेन से फेंक दिया

आफरीन ने बताया कि इद्दू बहुत कम ही घर आता था। इस वजह से वह अपनी पांच पुत्रियों रबिया, अल्बुल, मुन्नी, सलीमा और शहजादी उर्फ हसीना के साथ अपने मायके में बिहार के बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र के ग्राम झखरा में रहती थी। बताया कि 23 अक्तूबर को जगदीशपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी पांच बेटियों व पति के साथ कामाख्या एक्सपेस में सवार होकर जम्मू जा रही थी। आफरीन के मुताबिक एक सीट पर वह अपनी छोटी पुत्री के साथ सो रही थी। दूसरी सीट पर उसकी बेटियां सो रही थीं। इद्दू ने जमकर शराब पी रखी थी।

इसी बीच इद्दू को न जाने क्या सूझा, उसने एक-एक करके अपनी चार बेटियों को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। इस दौरान ट्रेन शायद सीतापुर से ही गुजर रही थी। आफरीन की माने तो उसकी नींद जम्मू के आसपास ही टूटी। जब आंख खुली, तो चार बच्चियां लापता थीं। पति से पूछा, तो पहले वह टालमटोल करने लगा।

पहले पति ने बताया कि बच्चियां ट्रेन में ही कहीं होंगी। जब बोगी में बच्चियों को तलाशा और वे नहीं मिलीं तो कुछ सहयात्री भी मदद को आगे आए। लेकिन तब इद्दू भड़क उठा। जिसके बाद वह गलियां देते हुए बताने लगा कि इतनी बच्चियों को पैदा कर दिया। आखिर इनकी परवरिश का खर्च वह कैसे उठाए। छुटकारा पाने के लिए चारों को ट्रेन से बाहर फेंक दिया।

यह सुनकर होश उड़ गए। इसी बीच इद्दू कहने लगा कि ज्यादा बोलोगी, तो तुम्हें भी ट्रेन से बाहर फेंक दूंगा। उसके ऊपर शैतान सवार देख, आफरीन चुप हो गई। आफरीन की मानें तो उसे भय था कि कहीं उसकी गोद में मौजूद शहजादी उर्फ हसीना को भी इद्दू बाहर न फेंक दे। इस वजह से वह खामोश हो गई। जब ट्रेन जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंची। तो किसी तरह नजर से बचाते हुए भाग निकली।

मां सोती रही और इद्दू उजाड़ता रहा गोद

इसे मां की बदनसीबी कहें या फिर भाग्य की विडंबना। एक मां सोती रही और उसका सुहाग उसकी गोद को उजाड़ता रहा है। एक नहीं चार चार जिंदगियों को शैतान बनकर इद्दू ने चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। यह तो ईश्वर की कृपा रही, जो तीन बच्चियां जिंदा बच गई, जबकि एक काल के गाल में समा गई। जिस किसी ने भी इस घटना के बारे में सुना, वह हैरान रह गया। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था, कि एक पिता इस कदर भी क्रूर हो सकता है, जो अपनी ही बच्चियों की जान का दुश्मन बन सकता है।

भीख मांगकर बेटी को खिलाया खाना
आफरीन जम्मू में अपने पति से छिपते हुए अलग तो हो ली, लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी, कि वह घर कैसे लौटे। आफरीन की माने तो उसने वहां भीख मांगकर खुद का व अपनी बेटी का पेट भरा। जिसके बाद भीख मांगकर ही किराया जुटाया। उस किराये से वह सीधे अपने मायके पहुंची। मायके जाने के बाद उसे पता चला कि उसकी तीन बच्चियां जिंदा हैं, जबकि एक की मौत हो गई है।

…तो लोग उसे भिखारी समझ कर कभी हाथ पर सिक्के रख दे रहे थे
आफरीन का दर्द इस कदर था, कि वह लोगों को अपनी तकलीफ बताना चाह रही थी, लेकिन कोई उसकी बात को समझ नहीं पा रहा था। आफरीन की माने तो वह एक ऐसे प्रदेश में पहुंची थी, जहां की बोली, भाषा व पहनावा सब कुछ जुदा था। ऐसे में जब वह बिहारी बोलीं में अपना दर्द बताना चाह रही थी, तो लोग उसे भिखारी समझ कर कभी हाथ पर सिक्के रख दे रहे थे तो कभी उसे फटकार लगाकर आगे बढ़ने का इशारा कर रहा था। आफरीन का कहना था कि अगर उसकी बात को लोग समझ रहे होते तो वह समय से अपने घर पहुंच गई होती।

दूध न पी रही होती शहजादी, तो उसे भी फेंक देता

आफरीन की मानें तो शहजादी उर्फ हसीना दो वर्ष की है। वह अब भी दूध पीती है। सफर के दौरान वह बच्ची आफरीन की गोद में थी और दूध पी रही थी। शायद यही वजह रही कि इद्दू ने चार बच्चियों को तो चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया, लेकिन शहजादी को नहीं फेंका। शायद इद्दू को डर था, कि अगर वह शहजादी को उठाएगा, तो आफरीन की नींद टूट जाएगी।

बस आंखों ही आंखों से हुई बातें
ट्रेन से फेंकी गई रबिया का इलाज लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। बिहार से लखनऊ पहुंची रबिया की मां आफरीन को सबसे पहले ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां पर आफरीन का सामना रबिया से कराया गया। इस दौरान रबिया कहना तो बहुत कुछ चाहती थी, लेकिन जुबान ने साथ नहीं दिया। दरअसल रबिया के जबड़े में जबरदस्त चोट आई है। जिसकी वजह से वह बोल नहीं पा रही है। मां आफरीन से जब उसका सामना हुआ, तो बस आंखों से आंसू ही निकल रहे थे। मां ने भी उसके सिर पर हाथ फेरा और जल्द ही उसे ठीक करा लेने का वादा किया। इस दौरान मां ने रबिया को बताया कि वह सीतापुर उसकी बहन अल्बुल व सलीमा से मिलने जा रही है।

न्यायालय के बयान के बाद इकबाल व इजहार को मिलेगी क्लीन चिट
बच्चियों को फेंके जाने के मामले में बिहार के बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र के ग्राम झखरा निवासी इकबाल व इजहार नामजद हैं। उनके ऊपर जीआरपी थाने में हत्या व हत्या के प्रयास का आरोप दर्ज है। अब जब इद्दू की पत्नी बयान दे रही है, तब पुलिस इकबाल व इजहार को क्लीन चिट देने के मूड में है। इस क्लीन चिट से पहले इद्दू की पत्नी आफरीन का न्यायालय में 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिलाया जाएगा। उसके बाद नामजद दोनों आरोपियों को क्लीन चिट दी जाएगी और इद्दू को मुख्य आरोपी बनाया जाएगा।

विधवा हो जाऊं तो ठीक, लेकिन पति को फांसी दिलाऊंगी

दर्द से तड़प रही अपनी बच्चियों को देख आफरीन का सब्र जवाब दे गया था। वह पुलिस कर्मियों से कह रही थी, कि उसके पति इद्दू ने बेहद घिनौना काम किया है, कि उसकी सजा बस फांसी ही होनी चाहिए। वह कह रही थी कि विधवा बनकर आगे का जीवन काट लूंगी, लेकिन इद्दू को फांसी जरूर होनी चाहिए।

फजीहत से सतर्क दिखी पुलिस
पुलिस के सामने एक संशय था कि जो महिला आई है और खुद को आफरीन बता रही है, वह कहीं कोई और तो नहीं है। इसी बीच आफरीन की मां नाजिया उर्फ रबिया ने उसकी पहचान अपनी पुत्री आफरीन के रूप में की। वहीं अस्पताल में मौजूद अल्बुल व सलीमा ने भी अम्मी कहते हुए, उसे ही आफरीन बताया। इससे पहले मिले शव मामले में पुलिस की फजीहत हो गई थी। इसीलिए पुलिस काफी फूंक-फूंककर कदम रख रही थी।

 न्यायालय में कराया जाएगा बयान
मामले पर जीआरपी एसपी सौमित्र यादव का कहना है कि कामाख्या ट्रेन से बच्चियों को फेंके जाने के मामले में उन बच्चियों का पिता इद्दू ही आरोपी है। बुधवार को इद्दू की पत्नी आफरीन का बयान न्यायालय में कराया जाएगा। उस बयान के आधार पर इद्दू को मुख्य आरोपी बनाया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button