टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

50 घोड़े और 7000 मेहमान के साथ लालू के ‘लाल’ तेजप्रताप आज ऐश्वर्या के साथ लेंगे 7 फेरे

एजेंसी/ राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप की शादी एश्वर्या राय के साथ आज पटना में होगी। एश्वर्या पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद की पोती चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी हैं। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों और वीआईपी लोगों के लिए शहर के बड़े होटलों में रूम बुक किए गए हैं।

इन पांच सितारा होटलों में ठहरेंगे मेहमान

परिवार के करीबी सूत्र के मुताबिक शादी में आने वाले मेहमानों के ठहरने के लिए पाटलीपुत्र कॉन्टिनेंटल में 30 कमरे, होटल अाम्रपाली रेजिडेंसी में 20 कमरे, होटल मौर्या और अमाल्फी ग्रांड में 20-20 कमरे और होटल फ्रंटलाइन रेजिडेंसी में 10 कमरे बुक किए गए हैं।

शादी को शाही बनाने के लिए इसमें 50 घोड़ों को शामिल किया जाएग, जो बारात की शोभा बढ़ाएंगे। विवाह समारोह चंद्रिका राय के कौटिल्य मार्ग स्थित आवास पर होगा। जिसे बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है।
खाने की विशेष सुविधा

100 रसोइये बनाएंगे 7,000 मेहमानों का खाना

खाना बनाने का काम कानपुर की इवेंट कंपनी भाटिया होटल प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। शादी में आगरा का पराठा, अमृतसरी कुलचा और बिहार का मशहूर लिट्टी चोखा भी उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि वह शादी में शामिल होने वाले 7,000 मेहमानों के लिए खाना बनाएंगे।

केटरिंग का काम देखने वाले मनोज भाटिया ने बताया कि उन्होंने 100 अनुभवी कुक और हेल्पर्स को यूपी, पंजाब और बिहार से बुलाया है। ताकि खाने में वहां की जगह के मुताबिक स्वाद आ सके। वहीं शादी में 100 से अधिक खाने के स्टॉल होंगे। इसके अलावा पंडाल में वीवीआईपी लोगों के लिए खाने की व्यवस्था अलग से की जाएगी। वहीं मीठे में गुलाब जामुन, इमरती और आईस क्रीम भी होगी।
अन्य पार्टी के नेता भी शामिल

शामिल होंगे राजनीति के बड़े दिग्गज

तेजप्रताप और एश्वर्या की शादी में कई बड़े राजनीतिक दिग्गज शामिल होंगे। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, उपेंद्र कुशवाहा आदि नेताओं के नाम शामिल हैं। शादी के लिए 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास को भव्य तरीके से सजाया गया है।

एनआईएफटी के डिजाइनर ने डिजाइन की ड्रेस

तेजप्रताप अपनी शादी में कुरता पजामा पहने नजर आएंगे। जिसे बिहार में जन्में फैशन डिजाइनर एम ए रहमान ने डिजाइन किया है। वह दिल्ली के एनआईएफटी से ग्रेजुएट हैं और मोतिहारी में रहते हैं।

Related Articles

Back to top button