उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

50 हजार का इनामी बदमाश मुकेश हजरतपुरिया अरेस्ट

mukesh-hajratpuriaबुलंदशहर. उत्तर प्रदेश बुलंदशहर समेत पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में आतंक के पर्याय बन चुके 50 हजार के इनामी बदमाश मुकेश हजरतपुरिया को बुलंदशहर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मुठभेड़ में हजरतपुरिया और दो सिपाहियों को गोलियां लगी है. सुपारी किलिंग, लूट, रंगदारी और माफियाराज चलाने वाले मुकेश की सुभारती यूनिवर्सिटी के एकाउंटेंट की हत्या के मामले में सीबीआई को भी तलाश थी. मुकेश अपने इलाके से सपा विधायक गुड्डू पंडित को भी मारने की धमकी दे चुका है.

हत्या-रंगदारी के मामले में उम्रकैद पा चुके मुकेश हजरतपुरिया को करीब सवा दो साल पहले अदालत से जमानत मिली थी. मुकेश ने इस जमानत का इस्तेमाल पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में अपने अपराध की सल्तनत मजबूत करने के लिए किया. जुलाई 2014 में उसने अपनी पारिवारिक रंजिश में चचेरे भाई अशोक की दिनदहाड़े हत्या की और उसकी राइफल लेकर फरार हो गया.

इलाके में अपना रूतबा कायम करने के लिए मुकेश ने अपने इलाके के सपा विधायक गुड्डू पंडित को भी जान से मारने की धमकी दी थी. फरार हुए मुकेश ने केवल बुलंदशहर में ही नही वेस्ट यूपी के कई जिलों में अपनी बादशाहत कायम की. उसे योगेश भदौड़ा और सुंदरभाटी जैसे शातिर गिरोहो का गठजोड़ हासिल था. सुभारती विश्वविद्यालय के एकाउंटेंट के मर्डर केस में सीबीआई को भी मुकेश की तलाश थी.

एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने बताया कि तीन सौ बीघा खेती के मालिक मुकेश हजरतपुरिया ने अपने गैंग को रईस करने में भी कोई कसर नही छोड़ी. उसने बुलंदशहर में शुगरमिलों के गन्नाकांटे अपने कब्जे में कर लिये और गरीब-मजबूर किसानों का गन्ना अपनी ताकत के बलबूते शुगरमिलों को बेचकर वह करोड़ों में खेलने लगा. गन्ना कारोबार पर माफियाराज बरकरार रखने के लिए मुकेश ने दो महीने पहले बुलंदशहर में केन मैनेजर की हत्या की. उसने शुगरमिलों में बड़े ठेके हथियाये और शुगरमिलों के अफसरों से रंगदारी भी वसूलने लगा.

पुलिस ने केन मैनेजर की हत्या के मामले में उसके गैंग के आधा दर्जन शूटर्स समेत उसके पिता और बहन को भी जेल भेजा है. एसएसपी अनंतदेव तिवारी के निर्देश पर क्राइमब्रांच मुकेश की गतिविधियों की निगेहबानी कर रही थी. आज सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट मुकेश के पास से हथियारों के जखीरे के साथ वह राइफल भी बरामद हुई है जो उसने चचेरे भाई अशोक की हत्या के वक्त लूटी थी.

एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ में मुकेश के शूटर गजेन्द्र उर्फ गज्जू को भी गिरफ्तार किया है जो कई सुपारी किलिंग के मामलों में वांछित था. पुलिस को पता चला है कि मुकेश के अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा भदौड़ा और सुंदरभाटी गैंग के पास है. पुलिस मुकेश से हुई पूछताछ के आधार पर उन हथियारों की बरामदगी के लिए भी कोशिश कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button