अन्तर्राष्ट्रीय

‘7 मिनट में ऐसे हुई थी पत्रकार खशोगी की हत्या, और डॉक्टर ले रहे थे मजे’

सऊदी अरब के शाही परिवार की प्रखर आलोचना करने वाले मशहूर पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या मामले में तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा है कि ऐसा लगता है, जमाल की बॉडी के टुकड़े करने वाला डॉक्टर मजे ले रहा था. विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोगलु ने जर्मन अखबार से कहा है कि उन्होंने हत्या से जुड़ा टेप सुना है.

विदेश मंत्री ने कहा कि पत्रकार की बॉडी के टुकड़े करने के वक्त डॉक्टर अन्य लोगों को म्यूजिक सुनने को कह रहा था. तुर्की की पुलिस ने कहा था कि इस्तांबुल स्थित सऊदी दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या कर दी गई.

खशोगी ने डर की वजह से सऊदी अरब छोड़ दिया था और अमेरिका में रह रहे थे. तुर्की के विदेश मंत्री के मुताबिक, पत्रकार को 7 मिनट के भीतर मार दिया गया था.

तुर्की की पुलिस ने कहा था कि पत्रकार को टॉर्चर किया गया और फिर हत्या कर दी गई. इसके बाद उनके शव के टुकड़े किए गए. पहले सऊदी अरब ने पत्रकार की हत्या से इनकार किया, लेकिन बाद में बढ़ते दबाव के बीच स्वीकार कर लिया कि दूतावास में पत्रकार को मार दिया गया था.

अप्वॉइंटमेंट मिलने के बाद तलाक से जुड़े कुछ कागजात लेने के लिए 2 अक्टूबर को खशोगी इस्तांबुल में सऊदी अरब के दूतावास गए थे. इसके बाद वे बाहर नहीं आए. जबकि उनकी गर्लफ्रेंड दूतावास के बाहर उनका इंतजार कर रही थी.

Related Articles

Back to top button