अजब-गजबफीचर्डराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

97 करोड़ के मानहानि मामले में अदालत ने हरभजन सिंह को नोटिस भेजा

नई दिल्ली : भारतीय आॅफ स्पिनर और आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हरभजन सिंह को मुंबई हाईकोर्ट ने जेट एयरवेज के पूर्व कैप्टन बर्नड केन हॉसलिन की ओर से दायर की गई मानहानि मामले में नोटिस भेजा है। हरभजन के खिलाफ याचिका में कैप्टन बर्नड केन हॉसलिन ने कहा है कि हरभजन सिंह व अन्य ने सोशल मीडिया पर उस पर नस्लीय टिप्पणियां करने के जो आरोप लगाए थे, उससे उनके करियर पर असर पड़ा है और उनकी मानहानि हुई। गौरतलब है कि हॉसलिन ने 13 दिसंबर 2017 को भज्‍जी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। उन्‍होंने अपनी शिकायत में 15 मिलियन यूएस डॉलर का दावा ठोंका था, जो कि भारतीय राशि में करीब 97 करोड़ और 50 लाख रूपये होते हैं। साथ ही देरी के लिए दावे की रकम पर अठारह प्रतिशत ब्याज देने की गुजारिश भी की है। मामला उस समय का है जब हरभजन सिंह अपने दो साथियों के साथ जेट एयरवेज में सफर कर रहे थे, तब उन्‍होंने प्‍लेन के कैप्‍टन बर्नड केन हॉसलिन पर एक महिला के साथ मारपीट और खराब व्‍यवहार का ओराप लगाया था। हरभजन ने इस घटना को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था। इस शिकायत की वजह से हॉसलिन की नौकरी चली गई थी। हॉसलिन के अनुसार उन्हें एविएशन इंडस्ट्री में 30 साल का अनुभव है। वह 14500 घंटे उड़ान का अनुभव रखते हैं।
नोटिस में हरभजन सिंह और दो अन्य को 12 जून, 2018 को कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। अगर तय तारीख पर हरभजन व अन्य या उनका वकील अदालत में पेश होकर अपना पक्ष नहीं रखते तो कोर्ट तीनों के खिलाफ एकतरफा फैसला सुना सकता है।

Related Articles

Back to top button