IIT बॉम्बे के 10% छात्र नहीं नहाते रोज, केवल 7% जाते हैं क्लास
मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई स्थित आईआईटी में वहीं के छात्रों द्वारा किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि यहां 30 फीसदी छात्र ही हर रोज नहाते हैं जबकि 10 फीसदी ऐसे हैं जो हफ्ते में सिर्फ 1 बार नहाते हैं।
332 छात्रों पर किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि छात्र अपनी हॉस्टल वाली दोस्ती नहीं छोड़ना चाहते।
40 फीसदी रहना चाहते हैं साथ
40 फीसदी ने प्लानिंग की है कि वे यहां से निकल कर भी साथ रहेंगे वहीं 27 फीसदी छात्र वापस घर जाना चाहते हैं वहीं 19 फीसदी छात्र अकेले रहना चाहते हैं।
दिल्ली की बारिश पर कैरी का व्यंग्य, छात्रों से पूछा क्या नाव में यहां तक आए?
52.4 फीसदी छात्र चाहते हैं कि वे रोड ट्रिप से गोवा जाएं वहीं 70 फीसदी ने यह बात कबूल की कि वो लोकल ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हैं।
5 साल तक नहीं खोदेंगे अपनी ‘कब्र’
वहीं 55.7 फीसदी छात्र जेम्स बॉण्ड की मूवी कसीनो रॉयल से प्रभावित हैं और पोकर या ब्लैक जैक खेलना चाहते हैं। शादी के मुद्दे पर 39.15 फीसदी छात्रों का कहना है कि वे पांच साल से पहले अपनी कब्र नहीं खोदेंगे।
शिकायत के बाद IIT कैंपस प्लेसमेंट से 31 कंपनियां ब्लैकलिस्ट
31 फीसदी छात्र अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं तो वहीं 21.4 फीसदी छात्र 3 से पांच साल के बीच में शादी कर लेना चाहते हैं।
21 फीसदी नास्तिक
ईश्वर को मानने के सवाल पर 39 फीसदी कहते हैं कि उन्हें विश्वास है, 21 फीसदी खुद को नास्तिक बताते हैं और 39 फीसदी खुद को अज्ञेयवादी बताते हैं।
IIT बॉम्बे ने 9 कंपनियों को किया ब्लैकलिस्ट, नहीं कर पाएंगी प्लेसमेंट
बात अटेंडेंस की हुई तो 39.75 फीसदी छात्रों ने अधिकतर क्लासेज अटेंड की है तो वहीं 32.5 फीसदी छात्रों ने कहा कि वो जहां तक संभव होता है क्लास लेते हैं वहीं 7.5 फीसदी छात्रों ने कहा कि उन्होंने सारी क्लासेज अटेंड की है।
16.2 फीसदी छात्रों ने कहा कि उन्होंने कभी सेंट्रल लाइब्रेरी का रुख नहीं किया।